सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण -अन्य हेतु संभावित सूची
मनोहर
आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाना है। जिस हेतु सभी संभावित सांसदों को दिल्ली बुलावा भेजा गया है। वही मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने जा रहे हैं। शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह होगा। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिपरिषद में विस्तार व फेरबदल में संभावित सूची में से मंत्री परिषद् में शामिल हो सकते है।