बैतूल

बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने जलाएं बिजली बिल

Scn news india

अलकेश साहू 

राज्यपाल  के नाम तप्पा तहसील कार्यालय झल्लार नायाब तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत को सौंपा गया ज्ञापन

झल्लार पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के नेतृत्व में कांग्रेसियों व ग्रामीणों ने मिलकर बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बिजली बिल की होली जलाई गई । कांग्रेस नेता रामू टेकाम ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया था कि अगर बिजली बिल एक रूपये यूनिट से ज्यादा आयेगा तो बिजली बिल भरना नहीं है।
अपने वादे को याद कर पूरा करने की मांग रामू टेकाम द्वारा कि गई है ओर कहा गया है कि अभी तो हम शांति से गरीबों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं अगर बिजली बिल माफ नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा और इसका जिम्मेदार यह सरकार होगी।

जिसमे उपस्थित झल्लार कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार साहू,दुर्गेश आर्य, बंडू महाले, कमल मसुरे, शिवा आर्य, रोहित साहू, झनक सिहारे, सुनील सेलू, राहुल कासदे, उमेश पांसे, निलेश पांसे, बंटी तिवारी, जितेंद्र कनाठे, सतीश गोरले,नीलेश साहू, राहुल सेमरे, श्याम प्रजापति, सतीश साहू, राकेश आर्य, सुरेश सेलुकर, रामेश्वर तंडीलकर, अरविंद पांडे, सदन उईके, अनिल कसदे, नितेश बडौदे, सागर सेमकर, शिवचरण इवने, सुमित बाथरी, गोरेलाल बारस्कर अन्य ग्रामीण शामिल रहे।