बैतूल

भाजपा नगर मंडल के प्रत्येक बूथों पर मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती

Scn news india

दिलीप पाल 

भाजपा नगर मंडल के प्रत्येक बूथों पर मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती
भाजपा नगर मंडल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर मरीजो को किये फल वितरित

आमला.भारतीय जनता पार्टी के आदर्श पुरुष एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा प्रत्येक बूथ पर आयोजित किये गए।इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओ ने अपने आदर्श पुरुष को याद कियां ।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद कर कहा कि भारत की अखंडता एव सम्मान के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान देने वाले , हमारे प्रेरणास्रोत डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के द्वारा राष्ट्रीय एकता के लिए किये गए प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एव उनके विचारों रूपी पत्थरों से ही विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी की नींव बनी हुई है।


भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 एव 35 A को हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने( एक राष्ट्र ,एक विधान, एक निशान ” )को साकार कर, उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की गई गयी है।
मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को भारत मे औधोगिक ढांचे एव विकास का जनक बतया।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के द्वारा शासकीय हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीजो को फल बिस्किट वितरित किये।


प्रत्येक बूथों पर किया गया वृक्षारोपण
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर्व पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक बूथों पर वक्षारोपन किया गया ।
इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ओमप्रकाश मालवीय चिरोंजी पटेल अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोलेे सतीश हरोडे राकेश धामोडे गोपेन्द्र सिंह शिवपाल ऊबनारे शंकर गढ़ेकर मनोज उडूकले मधुकर महाजन गोपाल खतारे बसन्त उडूकले राजेश अमरोही विनोद बनखेड़े हेमंत गुगनानी मुकेश राठौर प्रदीप राजपूत अनुराग डाफने नितिन खातरकर लक्ष्मण चौकीकर संदीप देवडे रविशंकर सेन विशाल नरवरे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।