सांसद दुर्गादास उईके ने आमला गायत्री प्रज्ञापीठ में स्वजनों से भेंट की
दिलीप पाल
आमला -आज दोपहर गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला में बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उईके जी द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में आकर परिजनो से भेंट कर मंदिर द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा कर गायत्री प्रज्ञापीठ से संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करतें हुए कहा कि पूज्य गुरुदेव से जुड़कर मेरा जीवन धन्य हो गया। जो भी कुछ है वह गुरुदेव माताजी के आदर्शों पर चलने का फल है।
वार्ता कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला संयोजक डॉ कैलाश वर्मा, उपजोंन प्रभारी दीपक मालवी, जिला प्रवक्ता रविशंकर पारखे, जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर, जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अजय पवार, जिला युवा प्रकोष्ठ सचिव अनूप वर्मा साथ मे थे। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी वैध ठाकुर दास पंवार, सह ट्रस्टी बी.पी.धामोड़े, ट्रस्टी निलेश कुमार मालवीय , अंजनीधोटे , विमला पंवार , एस.पी.डढोरे, के के सूर्यवंशी, नर्मदा प्रसाद सोलंकी, केशवराव दवंडे, देवकरण टिकारिया, अनिल पाठक , भूपेंद्र बधेल, प्रज्ञा मंडल ससुन्दरा से सुनील सोनी, संतोष कनाठे, विट्ठलराव माथनकर, फाकिरिया घिडोडे, प्रज्ञा मंडल तोरणवाड़ा से भीम नागपुरे , मेघराज पवार, प्रज्ञा मंडल बेहडी से भोला कुमार यादव, डॉ दिनेश, खुड्डू उइके, योगेश यदुवंशी, प्रज्ञा मंडल जमबाड़ा से डॉ धनराज चंदेल, धनराज गीते, सुनील गवहाड़े आदि ने वार्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए।