बैतूल

व्यापारियों को दी कोरोना गाइड लाइन की जानकारी पालन करने पर होंगे पुरस्कृत उल्लंघन करने पर बनेंगे चालान

Scn news india

पीयूष डेनियल 

सारनी। कोरोना में बाजारों के अनलाॅक होने के बाद व्यापारियों को कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य किया गया है। व्यापारियों को गाइड लाइन का पालन करने की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्र में व्यापारियों को कोविड अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी को लेकर शुक्रवार 02 जुलाई 2021 को नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया निकाय क्षेत्र के व्यापारी संघों प्रमुख व्यापारियों व दुकानदारों की बैठक किए जाने के निर्देशनुसार बैठक हुई। इसमें कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी गई। इसमें मुख्य रूप से दुकानों में प्रवेश के लिए ग्राहकों की सीमित संख्या बिना मास्क दुकान में प्रवेश अवरूद्ध भीड़ होने पर कूपन सिस्टम लागू करने दुकान में प्रवेश व सामान लेने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं भोजन नाश्ता दूध मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों में यथा संभव होम डिलेवरी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके लिये व्यापारी संघों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। श्री भावसार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार करने वाले दुकानदारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जो व्यापारी इसका उल्लंघन करेंगे उन पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में राजस्व उप निरीक्षक श्री हितेश शाक्य श्री सुखदेव बोहपी श्री राजेश वागद्रे,व्यापारियों में हरीश पाल, इस्माइल पप्पू मंसूरी, संतोष सकतपुरिया, कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोड़े, सचिव देवेंद्र सोनी, सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय, परमजीत सिंह, प्रकाश चंद्र साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।