जन नेता चौहान को अश्रपुरित श्रद्धाजंलि की अर्पित, चौहान के निधन पर शोक में डूबा संपूर्ण मध्यप्रदेश

Scn news india

दिलीप पाल 

आमला-वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान के असामयिक निधन पर क्या पक्ष,क्या विपक्ष,क्या गरीब,क्या उद्योगपति, सभी ने एक साथ दुःख व्यक्त करते हुए प्रदेश के कौने-कौने में शोक सभाएं करके इस जननेता को भावविनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
लोकिप्रय जननेता वरिष्ठ समाजसेवी, प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,भवानी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन से मध्यप्रदेश ही नही देश भर में उनके लाखों समर्थकों में शोक की लहर है। रविवार निधन के साथ ही कांग्रेस,भाजपा,गोंगपा,एनसीपी,बसपातथा अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ ही सामाजिक संगठनों, उद्योग जगत की और से भी जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित करके जननेता श्री चौहान को अश्रपुरित श्रद्धाजंलि देने का लगातार सिलशिला जारी है।
हर शोकसभा मे पिछले लगभग 40 वर्षो से भी अधिक उनके द्वारा वंचितों गरीबों के हित के लिए किए गए जनांदोलनों से शासन प्रसासन से हक हासिल करके दिखाने की शोकांजली के रूप में चर्चा की जारही हैं।
आमला नगर के वार्ड क्र 10 झुग्गी बस्ती में ब्लाक कांग्रेस कमेटी आमला के कार्यकर्ताओं ने शोक व श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ,समाजसेवियों,झुग्गी बस्ती वासियों,व्यापारियों ने शोकसभा मे उपस्थित होकर सर्वप्रथम स्व.ठाकुर ईश्वर चौहान के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर जननेता की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।
उपस्थित जनसमुदाए ने भाव विभोर होकर जबतक सूरज चांद रहेगा ईश्वर सिंह चौहान का नाम रहेगा और ईश्वर सिंह अमर रहें अमर-अमर रहे के नारों से आसमान गुंजा दिया
स्वर्गीय चौहान के आकस्मिक निधन से आहत वरिष्ठ कांग्रेस नेता व स्व.चौहान के संघर्ष के साथी प्रखर वक्ता श्री तोरसिंह सोलंकी ने देश प्रदेश के लिए न केवल कांग्रेस बल्कि समूचे गरीब लाचार प्रताड़ित जन जन के लिए अपूरणीय आघात बतलाया ।
उन्होंने चौहान साहब के समाजसेवी निस्वार्थ राजनीतिक जीवन के कुछ छुए अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।
श्री सोलंकी ने स्व. चौहान के गरीब तबके के उत्थान के लिए समर्पित जीवन को अद्वितीय बतलाते हुए उनके द्वारा पूरी दबंगता से अपने जीवन को भी दाव पर लगा देने की कई स्मृतियों को शोक सभा मे जनसमुदाए से साझा किया ।
श्री चौहान गरीबों के हितों की लड़ाई में कभी भी किसी भी दल के शासन प्रशासन के सामने ना झुके ना रुके और गरीबो के हितों के लिए शासन को ही अपनी रीति और नीति सुनिश्चित करवाके ही दम लिया। इसलिए पक्ष- विपक्ष गरीब अमीर सभी हमेशा श्री चौहान का सम्मान करते रहें।
गरीब तबके और देश प्रदेश की झुग्गी बस्तियों में उनकी लोकप्रियता इस कदर हैं कि हर बड़े नगरों से लेकर कस्बो तक जगह जगह सैकड़ो झुग्गी बस्तियों के रहवासियो ने अपनी झुग्गी बस्तियों का नाम ईश्वर नगर रखा हुआ हैं जिसे वो शासन प्रशासन के किसी भी अतिक्रमन विरोधी,गरीब विरोधी अभियान के खिलाफ अपना सुरक्षा कवच मानते हैं। इसी कड़ी में झुग्गी वासियों के हित के लिए श्री चौहान द्वारा 2 अंतरराष्ट्रीय स्तर के मामलों की चर्चा भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालता है प्रथम विश्व आर्थिक सहायता प्राप्त हबीबगंज रेल्वे स्टेसन के अवरुद्ध विकास का कारण बने ईश्वर सिंह चौहान ने संसद में उठी उनकी खिलाफत की गूंज के बावजूद वहां बसे झुग्गी वासियों को उचित स्थान दिए जाने तक कोई समझौता नही किया। दूसरे मामले में दुनिया की भीषणतम दुर्घटना भोपाल गैस त्रासदी में हताहत लाखों जानो में अपने गरीब तबके झुग्गी वासियों को भी मुआवजा प्राप्ति का हकदार बनाकर लगातार संघर्ष करके विदेशी कंपनी से झुग्गी वाशियो के लिए ना केवल लाखों मुआवजा राशि दिलवाई बल्कि जीवन भर की स्वास्थय सेवाएं और पेंशन का हक दिलवाकर लगभग एक अनहोनी को होनी बनाकर दिखलाया।
शोक सभा मे उपस्थित हरजुबांन ओर गूंजते नारो ने महान जननेता ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की शोक सभा मे प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवपाल सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर तोरसिंह सोलंकी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख,प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाबिर शाह,हाफिज खान,पूर्व पार्षद काशीबाई शेषकर,विजय अतुलकर,चंद्रशेखर सिंह चंदेल,इशराइल शाह,अकरम खान,रशीद खान,यू.का.अध्यक्ष अजय सोलंकी,उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे,विमल बेले,अशोक राठौर,विनोद नागले,उमेश तायवाड़े,सतीश यादव,संतोष शेषकर,अंकित सूर्यवंसी,दिव्यांश साहू,रवि शेषकर,मनीष नागले,यशवंत हुड़ें,अन्नू हुड़ें सहीत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।