लाडो फाउंडेशन बैतूल के द्वारा ग्रामीण इलाकों में जाकर वैक्सीन व मास्क लगवाने हेतु किया जागरूक
अलकेश साहू
झल्लार -लाडो फाउंडेशन के संथापक अनिल यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वैक्सीन लगवाने व मास्क लगाकर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
झल्लार के रामजीढाना में ग्रामीणों को वैक्सीन का टीका लगाने के फायदे बताएं कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरूरी है।
ओर मास्क भी लगाकर ही बाहर जाया करे।
जिसमे उपस्थित लाडो फाउंडेशन के संस्थाक अनिल यादव, डब्बू यादव, रोहित साहू, छविंद्र साहू उपस्थित रहे व मास्क का वितरण किया गया।