कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में कई बुजुर्ग मां की हत्या,,देर रात एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
हटा से रविकांत बिदौल्या की रिपोर्ट
हटा-हटा के चण्डी जी वार्ड में रिश्तों को तार तार कर देने का मामला सामने आया है, यंहा एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी ही मां की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। घटना पिछले दो दिन पूर्व की है ,जहाँ चण्डी जी वार्ड के एक घर मे 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बड़ी बहू अहिरवार का संदिग्ध हालत में शव मिला था। वहीँ पुलिस ने इस अंधे क़त्ल की गुत्थी महज कुछ ही घण्टे में सुलझा ली। जिसमे पुत्र ही हत्यारा निकला। हटा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे खरागराम को गिरफ्तार कर लिया है, इधर देर रात दमोह पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार हटा पँहुचे। जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही परिजनों से चर्चा की। शव पंचनामा मर्ग कायम कर पी एम के लिए भेजा गया था । पी एम रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला की मौत मारपीट चोटों के कारण होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका के पुत्र ख़रगराम ने शराब के नशे में मां के साथ मारपीट की यही जिससे उसकी मौत हो गई।