वैक्सीन लगवाने जा रही पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा पति, कहा- टीका लगने से हो जाएगी मौत
मनोहर
सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान कई बार फेल नजर आता है, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है.राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगा था, एक महिला आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने जा रही थी तभी उसके पति ने आधार कार्ड छीन लिया. कंवरलाल नाम का यह व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया, नीचे लोगों की भीड़ जुट गई, लोग समझाते रहे लेकिन वह आधार कार्ड लेकर नीचे नहीं उतरा.
केंद्र पर टीकाकरण समाप्त होने के बाद वह नीचे उतरा, युुवक का कहना है कि टीका लगवाने से तेज बुखार आता है और मौत हो जाती है. ठीक इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वैक्सीन को लेकर डर और भय का माहौल है, लोग स्वच्छा से वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं।
लेकिन अज्ञानता वश लोग भ्रम में आ कर अपना और अपने साथ लोगों का जीवन भी संकट में डाल रहे है। जबकि वेक्सीन सुरक्षित और कोरोना से बचाव का एक मात्र विकल्प वेक्सीन ही है। अब तक पुरे देश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई हैं।