मुरैना

अभी से पुत्र रिपुदमन में दिख रही पिता प्रद्युमन सिंह तोमर की छबि

Scn news india

मनोहर

बरहद -“पूत के पाँव पालने में दिखाई देते है ” वाली कहावत ग्वालियर संभाग के भिंड मुरैना के बरहद ग्राम में देखने को मिली जहाँ अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता के निवास पर जब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी के सुपुत्र रिपुदमन सिंह तोमर महज एक आग्रह पर पंहुच गए। ब्रजेश सिंह भदौरिया ग्राम बरहद मेंहगांव ने बताया की उन्हें यकीन नहीं हो रहा था की रिपुदमन सिंह तोमर (सागर)और पिंटु तोमर महज एक आग्रह पर उनके गाँव पंहुच जाएंगे। बता दे कि  रिपुदमन सिंह तोमर (सागर), ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक एवं  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर के पुत्र है।

बरहद में रिपुदमन सिंह तोमर (सागर)और पिंटु तोमर का भव्य स्वागत हुआ।

ग्रामीणों के द्वारा  रिपुदमन सिंह तोमर (सागर) को तलवार एवं पौधा भेंट किया गया। साथ ही उनके द्वारा दाऊजी मंदिर पर पूजा अर्चना की और मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया और पौधा रोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। सरल स्वभाव युवा रिपुदमन अभी से ही लोगो के बीच पंहुच रहे है। सादा लिबास , पैरों में हवाई चप्पल और सरल स्वभाव -जिनकी सादगी लोगों को भा रही है।

पौधारोपण कार्यक्रम के  दौरान गाँव के  श्री जगदीश सिंह भदौरिया , श्री शैलेंद्र सिंह भदौरिया ,श्री मुनेंद्र सिंह उर्फ मिर्ची भदौरिया जी ताऊ,  श्री मुन्ना सिंह जी , श्री दौलत सिंह जी , करन सिकरवार जी , एपीएस , मोहित , कल्लू राजू रामू, श्यामू ,सुजान, शुभम ,नीरज, योगेश यादव, राम , महेश शर्मा जी राजपूत जी ओंकार आदि लोग उपस्थित रहे।