तहसीलदार ने किया 6 वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण
अलकेश साहू
चिचोली- तहसीलदार चिचोली ओमप्रकाश चोरमा द्वारा चिचोली तहसील अन्तर्गत संचालित सभी 6 वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर जनता में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखा गया। जगह जगह वैक्सीनेशन हेतु कतार में लग कर लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। जामठी, देवपुर कोटमी, चूड़िया, उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली, मलाजपुर एवं अटारी केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही 100% वैक्सीन का उपयोग कर लिया गया। वैक्सीनेशन दल, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों आदि का वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय सहयोग एवं उत्साह देखा गया।