सोमनाथ विश्वकर्मा के आग्रह पर युवाओं ने मनाया विकासखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Scn news india

 

रविकांत बिदौल्या 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र जिला दमोह के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव एवं तेरज खान के आदेश अनुसार सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया जिसमें लगभग 40 से 50 परिवार को योग के प्रति जागरूक किया गया सोशल मीडिया के माध्यम से एवं 400 से 500 ग्रामीण शहरी क्षेत्र वासियों को योग के लिए सोमनाथ विश्वकर्मा ने आवाहन किया गया एवं निबंध लेखन कार्य किया गया जिसमें न्यूनतम 20 युवा युवती बच्चे भाग लिया इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन सुबह से कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवा युवती वरिष्ठ जन महिलाओं बच्चे एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया इसी दौरान योगाचार्य जी का सम्मान एवं योग की विधि पर चर्चा की गई और इसी द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया और सभी ने अपने घर पर रहकर योग किया जिसमें विकासखंड हटा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोमनाथ विश्वकर्मा योगाचार्य डॉक्टर विजय सिंह राजपूत पूर्व विधायक एवं मनीष पलिया मंडल अध्यक्ष हटा विशेष सहयोग शिक्षा विभाग निधि साहू खेल विभाग हरिराम अहिबाल एवं विधायक प्रतिनिधि हेमंत ततवाय विक्रम बर्मन युवा प्रशांत पयासी पुष्पेंद्र साहू नीलेश सेन सोनू पंडा नीरज गोस्वामी अरुण गोस्वामी देवांश ततवाय नारायण ततवाय लखन ततवाय जितेन कोरी हैदर अली अरशद अली युक्तियां प्रियंजलि विश्वकर्मा प्रिया साहू रूबी मिश्रा अंशु साहू संध्या सेन समस्त सक्रिय विकासखंड वासियों ने भाग लिया ने