कोविड नियमों की उड़ रही धज्जियां, चूक पड़ सकती है भारी
झल्लार से अलकेश साहू की रिपोर्ट
झल्लार -झल्लार थाना क्षेत्र ने साप्ताहिक बाजार में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं दिया। ग्रामीण बिना मास्क , बिना सोशल डिस्टेंस बाजार में घूमते रहे। बता कि झल्लार महाराष्ट्र की सीमा वर्ती क्षेत्र में आता है। ऐसे में स्वाभाविक है की लोग इधर से उधर आते जाते ही होंगे। अनजाने में को संदिग्ध बाजार में घूम जाए तो ये चूक भारी पड़ सकती है।
इनका कहना है
बाज़ार लगाने की अनुमति जारी की गई है। नियमो का उलंघन हो रहा है तो कारवाही की जाएगी।
नरेश सिंह राजपूत नायब तहसीलदार