कैदी ने गमछे से फाँसी लगाकर खुदकुशी,जेल में मचा हड़कम्प
संवादाता सुनील यादव मुड़वारा कटनी
कटनी जिला जेल में सुबह के समय एक कैदी ने गमछे से फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली जेल स्टाफ को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो जेल में हड़कम्प मच गया। कटनी के जिला जेल में एनडीपीएस के एक मामले में राजकुमार पटेल नाम का व्यक्ति सितंबर 2020 से बंद था वही मृतक कैदी के परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्बारा की जा रही है।
कटनी जिले के रीठी थानांतर्गत पटौहा निवासी राजकुमार पटेल सितंबर 2020 में एनडीपीसी मामले में जेल की सजा सुनाई गई थी, कुछ दिन पहले कैदी राजकुमार पटेल के पिता की मौत पर वह पेरोल में घर गया था और 2 दिन पहले ही वापस जेल आया था और आज सुबह उसके खुदकुशी की सूचना मिली अभी तक मौत के कारण अज्ञात है। जबकि मृतक के परिजन इससे खुदकुशी
नही मान रहे है उनके मुताबिक उसका मर्डर हुआ है।
उधर सूचना पाते ही एसडीएम बलवीर रमन और माधवनगर थाना प्रभारी जेल पहुंचे। मामले पर सीजेएम इंदुकान्त तिवारी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है।