हल्की बारिश में ही बह गया चेक डेम
दिलीप पाल
आमला। ग्राम पंचायत जम्बाड़ीखुर्द के ग्राम सेमरिया खुर्द के समीप नवनिर्मित एक चेकडेम हल्की बारिश भी नही सह सका और पहली बारिश में ही बह गया। मिली जानकारी के अनुसार लाखों की लागत से निर्मित डेम मंगलवार हुई हल्की बारिश नही झेल सका। बुधवार के दिन ग्रामीणों ने देखा कि डेम बह गया है जिसकों लेकर उन्होने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
हालांकि डेम के निर्माण के विषय में जनपद पंचायत के किसी भी अधिकारी की प्रतिक्रिया नही मिल पाई। और इस बात को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है कि डेम ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित है या किसी ने अपने निजी खर्च पर। इस विषय में ग्राम पंचायत जम्बाड़ीखुर्द के सचिव खुशियाल कसरादे से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि चेकडेम नही है यह मनरेगा के तहत हितग्राही द्वारा बनवाया गया खेत तालाब है। यदि कुछ नुकसान भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी हितग्राही की रहती है यह हितग्राही मूलक कार्य है। वही इस निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीण एकता मंच सेमरियाखुर्द के संजू यादव और धनराज सरिया ने पहले भी कलेक्टर से की है जिसमें खेत तालाब का निर्माण जे.सी.बी.से करने तथा पिचिंग का कार्य ग्राम पंचायत के मजदूरों से करवाने के आरोप लगाये है और कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की गई है। ग्रामीण संजू यादव एवं धनराज सरिया ने बताया कि 5 जून को भी हमने जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को इस विषय में शिकायत की थी पर कुछ नही हुआ।