scn news india

34 लाख की लागत से बने हाटबाजार निकला बेकाम,निर्माण में लाहपरवाही के चलते नही हुआ हाटबजार शुरू

Scn news india

 

दिलीप पाल 
आमला. ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरिया में 34 लाख की लागत से बने हॉटबाजर बेकाम साबित हूआ क्योंकि हॉटबाजर का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि निर्माण कार्य की लागत पूरी खत्म हो जाने के बाद भी निर्माण पूरा नही हो सका खासबात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा हाट बाजार निर्माण कराया गया था जिसका उद्देश्य यह था कि ग्राम की आय में वृद्धि होती थी लेकिन हाट बाजार निर्माण नहीं किया गया वही लाखों की लागत से बने हाट बाजार बेकाम साबित हो रहा है। किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि उगड़े ने बताया कि 5 वर्ष में 34 लाख की लागत से हॉट बाजार का निर्माण नही हो पाया आधे-अधूरे बने हाट बाजार बेकाम साबित हो रहे है शासन द्वारा राशि का दुरुपयोग किया गया है हॉट बाजार निर्माण कार्यो की जाच की जाना चाहिए क्योंकि लाखो की लागत से बने हुए हाट बाजार कोई काम के नही है जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है ठेकेदारों को लाभ पहुचने के लिए गाव-गाव में लाखों की लागत से हाट बाजार बनवाए गए थे जो आज खण्डर बनकर रहे गए है किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि उगड़े ने जिला कलेक्टर से जांच की मांग की है।