बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देने की तैयारी में विभाग -70% वृद्धि का प्रस्ताव
मनोहर
बिजली विभाग बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देने की तैयारी है। विभाग से सभी तरह के शुल्क बढ़ाने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मीटर टेस्टिंग चार्ज, लोड बढ़ाने से लेकर नए कनेक्शन के शुल्क में 67 से 70% वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। आयोग ने इसका ड्राफ्ट भी जारी कर दिया है। था जाहिर सुचना उपभोक्ताओं से सुझाव, दावे और आपत्तियों पर सुनवाई के बाद सर्विस चार्ज में संशोधन लागू किए जाएंगे। बड़ी बात है कि आयोग ने प्रदेश के हिंदी अखबारों में इसकी सूचना तो दी है, लेकिन वह अंग्रेजी में है। उपभोक्ताओं से पांच जुलाई 2021 तक आपत्ति/ सुझाव मांगे गए हैं। इस पर जनसुनवाई की औपचारिकता 6 जुलाई को पूरी की जाएगी। इसने सवाल खड़ा कर दिया है कि हिंदी भाषा प्रदेश में विज्ञापन अंग्रेजी में क्यों, जबकि यह हर वर्ग से जुड़ा मामला है। अब चेक बाउंस हुआ तो घरेलू उपभोक्ताओं को 250 रुपए और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 1600 रुपए के लगभग देने होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को मीटर टेस्टिंग कराने के लिए 80 रुपए देने होंगे। पहले यह काम 50 रुपए में हो जाता था। सिंगल फ्रीस 3 केवीए लोड के कनेक्शन के आवेदन के लिए लगने वाला शुल्क 600 रुपए से बढ़ाकर 1020 रुपए करने का प्रस्ताव है।