अब आसमान छूने लगे है पट्रोल के दाम बस करो मोदी सरकार:- मनोज देशमुख
दिलीप पाल
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आमला में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे भी शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जमकर निशना साधा
आमला. प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए लगातार बढ़ते हुए गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर नगर के हरोड़े हसलपुर पेट्रोल पंप पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया एवं आम नागरिक जो इस महंगाई की मार को झेल रहे हैं। उन्हें गुलदस्ता एव मिठाइया देकर बढ़ते दामों को कम करने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री पेट्रोल के दामों को लेकर साइकल से विधानसभा पहुंचते थे एवं स्मृति ईरानी गैस की टंकियों को लेकर लगातार प्रदर्शन करती थी, जबकि उस समय पेट्रोल 60 रुपये लीटर एवं गैस की टंकी 400 रुपये की मिलती थी। तब तो यह नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन आज जब प्रदेश और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें हैं, तो किसी की भी आवाज तक नहीं निकल रही है। बढ़ती हुई महंगाई का विरोध कोई भी नेता नहीं कर रहा है। क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि आगे भी सरकार उनकी है, इसलिए मौन धारण किए हुए हैं। इसी के विरोध में ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन नगर के पेट्रोल पंप पर किया।वही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मनोज मालवे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार कई दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें कम होने का फायदा आम आदमी को नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि पट्रोलियम मंत्री से इस्तीफे दे देना चाहिए । हमारा यह आग्रह भी है कि पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम तत्काल प्रभाव से कम किया जाए बढ़ती महंगाई पर केंद्र दोषी है अगर दामो को कम नही किया जाता है तो आगे भी कांग्रेस आंदोलन करेगी। इस मौके पर विजय अतुलकर सिंधु लोनारे,अनुभव गोहे, विजय पारधी, रसीद खान,अकरम खान,वीरेंद्र बरते,बबलू कनोजिया,रेखा कनोजिया,प्रदीप कोकाटे ,प्रदीप फोटफोड़े आदि उपस्थित थे.