अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग आबकारी विभाग ने छेड़ी मुहीम ,3515 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
नवनीत गुप्ता कटनी
कटनी-जिले में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि सोमवार को आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई है। आबकारी वृत्त बड़वारा और बहोरीबंद में की गई कार्यवाही के दौरान 3515 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। साथ ही 95 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी मौके से आबकारी दल द्वारा जप्त की गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में आबकारी वृत्त वड़वारा द्वारा ग्राम सलैया, बरेला, बड़ागांव धनवाही, सुतरी नदी के किनारे, ग्राम गढोआ नाले में, ग्राम पिपरिया कला रेलवे स्टेशन के किनारे तथा बहिर घटा शासकीय भूमि रेलवे लाइन के किनारे मैं आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा कुल 770 किलोग्राम महुआ तथा 25 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त कर 8 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। इस दौरान जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 42 हजार 250 रूपये है।
इसी प्रकार सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी पी केवट के नेतृत्व में आबकारी वृत्त बहोरीबंद द्वारा करहिया, रेपुराहार के तालाबों के किनारे झाडि़यों मैं खेत की मेड़ों पर पेड़ों के नीचे, कैमूरीहार वन विभाग के जंगल तथा ललितपुर, बूढ़ा ग्राम में आबकारी उडनदस्ता ए टीम द्वारा 2745 किलोग्राम महुआ तथा 70 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त कर 7 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 47 हजार 750 रूपये है। इस दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया।