टीकाकरण उत्सव योजना के तहत रैपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 164 ,165,166,167 में कुल 70 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधक टीका
कैलाश सेन
पन्ना जिले में कोरोना टीका 18 प्लस के ऊपर के लोग अधिक से अधिक कैसे लगवाए इसके लिए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा जिले की प्रत्येक गांव में मतदान केंद्र के हिसाब से टीका लगवाने की योजना अंतर्गत उत्सव मनाया गया जिसमें दिनांक 9 जून दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान केंद्र क्रमांक 164 ,165 166 ,167 में 18 प्लस एवं 45 प्लस के कुल 70 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 164 में एएनएम विनीता लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि किरण जैन, सहायिका प्रेम बाई वही मतदान केंद्र क्रमांक 166 ,167 में एएनएम रोशनी राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा खरे ,सरोज, सहायिका रिंकी, संतु बाई एवं शिक्षक शाकिर अली सैयद, श्रीमती ममता खरें ,तहसीलदार आरपी सिंह ठाकुर ,थाना प्रभारी सुशील शुक्ला, PCOकेशव दुबे, सचिव युसूफ खान ,रोजगार सहायक महेंद्र प्रजापति, उपस्थित रहे।