कोरोना महामारी से अनाथ बच्चो की शिक्षा व भरण पोषण हेतु D R इंजीनियर्स के डायरेक्टर ने दिए 1लाख रुपए
अलकेश साहू
बैतूल -कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा हेतु बैतूल चुनालोहमा के D R इंजीनियर्स के डायरेक्टर श्री नयन आर्यजी ने हाथ बढ़ाते हुए कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुये बच्चो के लिए रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल को 1 लाख रुपए की राशि का चेक दिया है ।
बैतूल कलेक्टर महोदय के नाम पत्र लिख श्री आर्य द्वारा कहा गया है कि – “इस वक़्त चल रही राष्ट्रीय आपदा से जो जनहानि हुई है, जो बच्चे अनाथ हुये है उनकी शिक्षा व भरन पोषण के लिए कोविड -19 राहत कोष में प्राप्त करने एवं उपयोग करने हेतु निवेदन किया है।