मजदूरों का शोषण -मजदूरी रेट 335 रुपये,दे रहे 220 रूपये -(वीडियो)

पीयूष डेनियल
सारनी -मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ठेका मजदूर संघ महामत्री दीपक भूमरकर ने मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी सारनी के CHP में कार्य करने वाले मजदूरों के शोषण का आरोप लगाते हुए ,मजदूरों के हक़ में आवाज उठाई है। महामत्री दीपक भूमरकर ने बताया की सारनी के CHP प्लांट मे इक्का कम्पनी के अधिकारी मजदूरो का शोषण कर रहे है। कलेक्टर के आदेश अनुसार मजदूरी रेट प्रतिदिन 335 रुपये है ,लेकिन कम्पनी के अधिकारी मजदूरो को केवल 220 रूपये ही दे रहे है। बाकि शेष कम्पनी के अधिकारीयो के जेब मे जा रहे है। इस लाकडाउन जैसे गंभीर समय में भी कम्पनी में काम करने वाले गरीब मजदूरो का पैसा कम्पनी के अधिकारीयो अपनी जेब में भर रहे है। उन्होंने बताया कि इस शोषण मे अन्य और भी लोग शामिल है इस की शिकायत जल्द ही जिला कलेक्टर महोदय से की जायेगी।