बेनतीजा रही जूनियर डॉक्टर्स और मंत्री विश्वास सारंग की मुलाकात, जारी रहेगी हड़ताल आगे भी
मनोहर
जूनियर डॉक्टर्स और मंत्री विश्वास सारंग की मुलाकात बेनतीजा रही। मंत्री से मिलने के बाद मध्यप्रदेश जूडा अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद मीणा ने कहा, हम मंत्री जी से मिलने खुद आए थे। हम हड़ताल खत्म करना चाहते है, लेकिन मंत्री जी ने हमारी मांगों को लेकर न तो कोई आदेश दिया और न कोई मीडिया के सामने कोई आश्वासन । हमारी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।
उधर मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि हमने जूडा की मांगें पहले ही मान ली हैं। जूडा हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान कर हड़ताल वापस ले और काम पर लौटे। कयास लगाए जा रहे थे की शाम की बैठक के बाद शायद जूनियर डॉक्टर्स काम पर लौट आये ,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि आश्वासन तो पहले भी मिले पर हमारे साथ वादा खिलाफी हुई है। इधर हाईकोर्ट में जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर रहने दे कोर्ट के आदेश की अवमानना की याचिका भी लगाईं गई है।