विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ वेक्सिनेशन का लिया संकल्प,66 लोगों ने करोना टीका लगवाया
गणेश शर्मा जिला ब्यूरों डिंडोरी
डिंडोरी -विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्राम लालपुर तहसील बजाग जिला डिंडोरी में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 66 लोगों ने करोना टीका लगवाया इसमें ग्राम लालपुर की स्वास्थ्य केंद्र नर्सों का सहयोग रहा ग्रामीण जनों का भी सहयोग रहा और श्रेष्ठ कंप्यूटर सेंटर गाड़ासरई के संचालक दिनेन्द्र कुमार साहू लोगों में जागरूक करके टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं