सावधान – मोबाइल फट जाने से एक युवक की मौत
मनोहर
उमरिया- जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल फट जाने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे हुई। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक फोन पर बात कर रहे एक युवक का मोबाइल फ़ोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। यह घटना मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम छपड़ौर में हुई है। मृतक युवक का नाम राम साहिल पाल पिता राम भवन पाल बताया गया है। मृतक युवक की उम्र 28 वर्ष थी।
रास्ते भर तड़पा, हुई मौत: घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक युवक रास्ते भर तड़पता रहा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों का बयान दर्ज कर लिया। बाद में युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।