महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़
स्वप्निल जैन
खनियांधाना । खनियांधाना थाना क्षेत्र के पचगुल्ला निवासरत एक 30 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि पचगुल्ला निवासी पीडि़त महिला 30 वर्षीय अपने घर पर अकेली थी। गांव का ही युवक किशन पाल लोधी ने महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी। महिला द्वारा चिल्ला ने पर जबतक परिजन पहुंचे पर आरोपी भाग गया था।
घटना की रिपोर्ट पीडिता ने पुलिस से की। थाना प्रभारी को मुखवीर से सुचना मिली कि किशन पाल लोधी कहीं भागने कि फिराक मे खड़ा है। मुखवीर के बताए हुए स्थान पर दबिस देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।