खनियांधाना पुलिस ने किया चार अलग-अलग जगह की लूट का पर्दाफाश

Scn news india

स्वप्निल जैन 

बीते रोज एक ही रात में लुटेरों ने दिया था चार अलग-अलग वारदातों को अंजाम

चारो आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल 6 मोबाईल फोन नगदी सहित धार दार हथियार बरामद

खनियांधाना – खनियांधाना थाना अंतर्गत बीते रोज लुटेरों ने चार अलग अलग जगह पर लूट को अंजाम दिया था जिसमे सभी अलग-अलग जगहों पर की गई लूटो को देखते हुये खनियांधाना पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ कर लूट का खुलासा किया है

फरियादियों द्वारा शिकायत करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व खनियांधाना थाना प्रभारी आलोक भदोरिया के सानिध्य में टीमें गठित की गई।

मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिसमें पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा और लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।

जिसमें दो हीरो होंडा डीलक्स एवं एक स्टार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 6 मोबाइल फोन एवं कुछ नगद रुपए एवं अपराधियों से तेज धार वाले हथियार बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामल दर्ज कर चारो अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।