सारनी क्षेत्र के व्यापारियों ने संपूर्ण दुकानों को खोलने की अनुमति को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Scn news india

पीयूष डेनियल 

  • सारनी क्षेत्र के व्यापारियों ने संपूर्ण दुकानों को खोलने की अनुमति को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • व्यापारी को कलेक्टर ने बैठक के बाद दुकानें खोलने का दिया आश्वासन

सारनी। विगत दो वर्षों से कोविड वैश्विक महामारी के कारण देश पूर्ण रूप से लॉकडाउन की प्रक्रिया में रहा है जिसका खामियाजा छोटे व्यापारियों एवं फूटकर व्यापारियों को उठाना पड़ा है। शासन व प्रशासन के कोविड के दिशानिदेशों का पालन में किया गया है। वर्तमान में हमारा सारनी क्षेत्र जो की पूर्ण रूप से रोजगार के क्षेत्र में बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और इस लॉकडाउन में जो किराये की दुकान है, बिजली बिल, टेक्स, जीएस.टी का भुगतान बढ़ते  जा रहा है। व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ते जा रहा है। जो अनलॉक होने के बाद भी  इस आर्थिक संकट से उभरने के लिये काफी समय लगेगा।

जनता और व्यापारियो के जागरूकता के कारण  घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में  संक्रमण की दर शून्य है।  यदि व्यापारियों की मांग पर आप समय अवधी निर्धारित करते हुये व्यापारियों को प्रतिष्ठान खोलने की अनुमती देते है तो हम सभी व्यापारी शासन प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पूर्णतः पालन हो यह सुनिश्चित करेंगे। सारनी से व्यापारी के प्रतिमंडल में शब्बीर बेदी, अजय सोनी, राहुल सतीजा ,अशोक पचोरिया, राजकुमार नागले, मारुति सराटकर सहित स्थानीय व्यापारी उपस्थित थे।