कोरोना काल मे मप्र जनअभियान परिषद का कार्य सराहनीय है:दुर्गादास डी डी उइके
- कोरोना काल मे मप्र जनअभियान परिषद का कार्य सराहनीय है:दुर्गादास डी डी उइके
- मैं कोरोना वॉलिंटियर्स के माध्यम से गांव गांव कोरोना से बचाव का अभियान चला रहे है कार्यकर्ता:डॉ योगेश पंडागरे
मैं भी कोरोना वालिंटियर कैप पहनाकर सांसद विधायक का स्वागत किया।
कोरोना की विषम परिस्थिति में मप्र जनअभियान परिषद के महाअभियान “मैं कोरोना वॉलिंटियर्स” के माध्यम से कार्यकर्ता जन मानस के बीच जागरूकता फैला रहे है इनका कार्य प्रशंसनीय है उक्त आशय के विचार दुर्गादास उइके सांसद बैतूल ने आमला प्रवास के दौरान व्यक्त किये।साथ ही इस अवसर पर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला कहा कि मप्र जनअभियान परिषद के “मैं कोरोना वॉलिंटियर्स” गांव गांव कोरोना बचाव का जो संदेश दे रहे है वो काबिले तारीफ है साथ ही टीकाकरण के लिये भी ये अभियान चला कर लोगो को टीकाकरण के लिये भी प्रेरित कर रहे है हम इनके प्रति आभार व्यक्त करते है।आह सांसद विधायक के आमला आगमन पर मप्र जनअभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक अरविंद माथनकर के नेतृत्व में मैं कोरोना वॉलिंटियर्स प्रमोद हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,नितेश साहू,लखन यादव,अरविंद पाटनकर आदि दुर्गादास उइके सांसद बैतूल ,डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला का मैं भी कोरोना वालिंटियर कैप पहनाकर सम्मान किया।
मैं भी कोरोना वालेंटियर्स कार्यकर्ताओ के साथ सांसद विधायक ने आमला शहर में मुख्य मार्गो सहित वार्डो में घूमकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और सभी से आग्रह किया कि शत प्रतिशत टीकाकरण के द्वारा हो हम कोरोना मुक्त समाज की कल्पना कर सकते है।सभी टीकाकरण करवाये,मास्क अनिवार्य लगाए,सेनेटाइज़ का प्रयोग करे,आदि सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करे।उल्लेखनीय है मैं भी कोरोना वालिंटियर के माध्यम से कार्यकर्ता आमला ब्लाक के सभी गांव में घर घर घूमकर लोगो को कोरोना से बचाव के तरीके बता रहे है और लोगो को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे है।
इस अवसर पर अरविंद माथनकर, प्रमोद हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,नितेश साहू,अरविंद पाटनकर,लखन यादव आदि तथा इस अबसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र गढेकर,रामकिशोर देशमुख मंडल अध्यक्ष,राजेश पंडोले महामंत्री तथा गोपेन्द्र बघेल उपस्थित थे।