पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन
भोपाल- प्रदेश के कद्दावर नेता एवं भाजपा से पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का रात्रि चिरायु अस्पताल में निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आज दोपहर एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाने की तैयारी थी। इसके पहले ही शर्मा का निधन हो गया। बीते कुछ समय से वे बी,बीमार थे।
बता दे कि उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय संभाल रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का नाम व्यापम द्वारा आयोजित संविदा शिक्षक सहकारिता पीएमटी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के मामले में व्यापम घोटाले के रूप में सामने आया था। जिसके बाद एसटीएफ और सीबीआई ने उन्हें आरोपी बनाया था।
वहीँ प्रदेश की राजनीति में उबाल लाने वाले बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में भी लक्ष्मीकांत शर्मा का एक कथित ऑडियो 2019 में सामने आया था। जिसके बाद वे अकेले हो गए थे पार्टी और संगठन ने भी उनसे दूरियां बना ली थी। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 11 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। 12 मई को उनको चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा को दो बार हार्ट अटैक आया था।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें।
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 31, 2021