बैतूल

सांसद डीडी उइके एवं  आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे माता पिता को खोने वाले बच्चों से मिले

Scn news india

अलकेश साहू

बैतूल -आमला प्रवास के दौरान क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके  एवं  आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे  ने कोरोना महामारी से अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों एव परिजनों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे, एव शोकाकुल मोखोडे परिवार से अपनी सवेदना प्रकट करी। कोरोना की महामारी से असमय हमे छोड़ कर जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता स्व अखलेश माडेकर जी घर पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित की एव परिजनों से मुलाकात की ।असमय परिवारो पर करोना के इस वज्रपात से उपस्थिति सभी लोग व्यथित एव भाव विभोर नजर आए ।दोनों जनप्रतिनिधियों ने शासन की योजनाओं से यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।