शाहपुरा पुलिस ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक आरोपी को 05 रेमडेसीविर इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार
हर्षिता वंत्रप
भोपाल : दिनांकः- 26.05.2021- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को लगने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सांई कृष्णा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री राजेश भदौरिया, एसडीओपी मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा महेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा एक टीम गठित की गई।
घटना का विवरणः-
दिनांक 26.05.21 को थाना शाहपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोरोना की दवा रेमीडेसीविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेंचने की फिराक में पुष्पांजली अस्पताल के पास मोटर सायकल पर घूम रहा है सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मुखविर से प्राप्त सूचना की तस्दीक की गई जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल पर बैठा दिखा जिसके पास एक काले रंग का बैग था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा पकडा गया तथा नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम आलोक रंजन होना बताया बाद उक्त व्यक्ति के पास रखे काले बैग की तलाशी लेने पर उस बैग में अवैध रूप से 05 नग रेमडेसीविर इंजेक्शन रखे मिले जिन्हे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र 428/21 धारा 269,270 भादवि 53,57 आपदा प्रबंधन अधि 2005, धारा 3 महामारी अधिनियम 1897, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
पूछताछ में आरोपी आलोक रंजन द्वारा उक्त रेमडेसीविर इंजेक्शन सीहोर स्थित सीहोर केमिस्ट के मालिक मुफद्दल राजा व तीन इंजेक्शन भारत फार्मा के मालिक आशीष जैन से महंगे दाम में खरीदना बताया है प्रकरण में उक्त व्यक्तियों तथा अन्य लोगों से पूंछताछ किया जाना है ।
नाम आरोपीः– आलोक रंजन पिता राघवेन्द्र कुमार सिंह उम्र 43 साल निवासी विशाल हाईट 203 अयोध्या वायपास जिला भोपाल स्थाई पता ग्राम बाली पाकड थाना पालीगंज जिला पटना विहार।
जप्त सामग्रीः– 05 नगर रेमडेसीविर इंजेक्शन व एक नीले काले रंग की पेशन मोटर सायकल।
महत्वपूर्ण भूमिकाः– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि नवीन पाण्डेय, उनि अफसार खान, प्रआर महेश सोनी, आर. चन्द्रपाल सिंह, आर. अतुल तिवारी की महत्वूर्ण भूमिका रही ।