बैतूल

विधायक धरमु सिंह सिरसाम द्वारा हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

Scn news india

अलकेश साहू 

भैसदेही/- बुधवार को क्षेत्रीय विधायक धरमु सिंह सिरसाम द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण किया विधायक सिरसाम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई विधायक निधि से नई ऑक्सीजन मशीन का जायजा लिया एवं कोविड-केयर सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर अधिकारियों को मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए आपको बता दे कि विधायक धरमु सिंह सिरसाम द्वारा भैसदेही विधानसभा आठनेर,भिमपुर,भैसदेही के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि दी गई विधायक धरमु सिंह के साथ एसडीएम केसी परते, तहसीलदार एन एस राजपूत, सीएमओ के एस वीके, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शंकर पाठक, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, सरपंच अशोक वीके, कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोहेब विंध्याणी आदि लोग उपस्थित थे।