भोपाल

सड़क निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करें: मंत्री कमल पटेल

Scn news india

मनोहर

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा के ग्राम बारंगा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हरदा जिले की हिवाला-मसनगाँव  की लगभग 16 किलोमीटर की सड़क  निर्माण के कार्य को  समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मंत्री श्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार को ग्राम  हिवाला-बारंगा-खमलाय-हरपालिया-सालाबैड़ी मसनगाँव तक  15.70 किलोमीटर सड़क निर्माण को  समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क  8 करोड़ 43 लाख 76 हजार रूपए की लागत से निर्मित की जा रही हैं श्री पटेल ने कहा कि गुणवत्ता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

श्री पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया को सीमांकन कराने के भी निर्देश दिए।