4384 नए प्रकरण,10 जिलों में 100 से अधिक, 5 में 10% और 17 जिलों में 5 प्रतिशत व कम पॉजिटिविटी
मनोहर
प्रदेश में कोरोना के 4384 नए प्रकरण आए हैं। पिछले 24 घंटों में 9405 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या 67625 है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी 8.2% है तथा आज की पॉजिविटी 5.6% है। आज की टेस्टिंग 78 हजार है। साप्ताहिक नए प्रकरणों की संख्या 40 हजार 411 है।
10 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण
प्रदेश के 10 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण हैं। इंदौर में 937, भोपाल में 609, जबलपुर में 279, रीवा में 148, रतलाम में 146, उज्जैन में 127, अनूपपुर में 126, शिवपुरी में 114, सागर में 110 तथा ग्वालियर में 105 नए प्रकरण आए हैं।
5 जिलों में ही 10% से अधिक पॉजिटिविटी
आज प्रदेश के 5 जिलों में ही 10% से अधिक पॉजिटिविटी है। सर्वाधिक भोपाल जिले में 15%, इंदौर में 13% रीवा में 13%, उज्जैन में 12% तथा अनूपपुर जिले में 11% पॉजिटिविटी है।
17 जिलों में 5 प्रतिशत व कम पॉजिटिविटी
प्रदेश के 17 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, मुरैना, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, हरदा, भिंड, बुरहानपुर, मंडला, झाबुआ, निवाड़ी अलीराजपुर, खंडवा तथा बड़वानी में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है।