कम हो रहा संक्रमण – 4952 नए प्रकरण,तीन जिलों में 200 से अधिक एवं 40 जिलों में 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर
- प्रदेश में कोरोना के नए मामले पाँच हजार से कम
- 40 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम
- जहाँ प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं, सख्ती से संक्रमण की चेन तोड़ें
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मनोहर
प्रदेश में 4952 नए प्रकरण आए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9746 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव प्रकरण 72 हजार 725 हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत रह गई है तथा आज की पॉजिटिविटी दर 6.4 प्रतिशत है। संक्रमण की दृष्टि से देश में प्रदेश 16वें स्थान पर है।
तीन जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण
प्रदेश के तीन जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण तथा नौ जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1072, भोपाल में 693, जबलपुर में 336, उज्जैन में 197, सागर में 187, रतलाम में 162, रीवा में 158, ग्वालियर में 135 और शिवपुरी जिले में 102 नए प्रकरण आए हैं।
40 जिलों में 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर
प्रदेश के 9 जिलों में 5 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, वहीं 40 जिलों में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है। गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, अशोकनगर, बुरहानपुर, झाबुआ, खंडवा, अलीराजपुर में 5 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दमोह, होशंगाबाद, शहडोल, मंदसौर, सतना, धार, बालाघाट, रायसेन, देवास, मुरैना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, छतरपुर, मंडला, सिंगरौली, आगर-मालवा, सिवनी, डिण्डौरी, दतिया, श्योपुर, नरसिंहपुर, हरदा, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा नीमच में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है।