अब घर बैठे हो सकेगी कोरोना की जांच -टेस्ट किट को मिली मंजूरी
कोरोना की टेस्टिंग पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है । इस किट के जरिए लोग नाक के जरिए सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।
𝐈𝐂𝐌𝐑 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐀𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃-𝟏𝟗 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐚𝐩𝐢𝐝 𝐀𝐧𝐭𝐢𝐠𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 (𝐑𝐀𝐓𝐬). For more details visit https://t.co/dI1pqvXAsZ @PMOIndia #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/membV3hPbX
— ICMR (@ICMRDELHI) May 19, 2021
मोबाइल में ऐप करना होगा डाउनलोड
ICMR की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। या ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके से होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
ऐसे होगा टेस्ट
- इस किट के जरिए लोगों को नेजल स्वैब लेना होगा।
- होम टेस्टिंग करने वालों को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेना होगा। यह फोटो उसी फोन से लेना होगा, जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा।
- मोबाइल फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा।
- इस टेस्ट के जरिए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें संक्रमित माना जाएगा, उन्हें और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- जो लोग पॉजिटिव होंगे, उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन माननी होगी।
- लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा, उन्हें RT-PCR टेस्ट करवाना होगा।
- सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को संदिग्ध कोविड केस माना जाएगा
- ऐसे लोगों को RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।
- इस पूरी प्रक्रिया में मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी।