आयुष्मान योजना में पंजीयन नहीं कराने पर छह अस्पतालों की कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति निरस्त
मनोहर
जबलपुर-आयुष्मान कार्डधारी कोरोना मरीजों को उपचार दोने के प्रति अरूचि दिखाने वाले शहर के छह निजी अस्पतालों की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने कोरोना मरीजों के उपचार की दी गई अनुमति को निरस्त कर दी है। इन अस्पतालों द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद आयुष्मान योजना के तहत अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया गया था।
सीएमएचओ द्वारा आयुष्मान योजना में पंजीयन नहीं कराने पर जिन अस्पतालों की कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति निरस्त की गई है उनमें दमोहनाका स्थित मेडिवो हॉस्पिटल, उखरी चौक स्थित नर्मदा हॉस्पिटल, रद्दी चौकी स्थित ट्रू केयर हॉस्पिटल, घमापुर चौक स्थित आकांक्षा हॉस्पिटल, मदन महल स्थित शुभम हॉस्पिटल तथा दीनदयाल चौक स्थित शिवसागर हॉस्पिटल शामिल है।
सीएमएचओ डॉ. कुररिया ने इन अस्पतालों के प्रबंधन को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अस्पताल में नये कोरोना मरीजों को भर्ती न करें। साथ ही वर्तमान में भर्ती मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के बाद डिस्चार्ज करें।