वरिष्ठ पत्रकार और लेखक शिवअनुराग पटेरिया जी का निधन
मनोहर
प्रदेश के पत्रकारिता जगत के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक शिवअनुराग पटेरिया जी का बुधवार सुबह इंदौर में निधन हो गया। वे कोरोना से ग्रस्त होकर इंदौर के बॉम्बे हास्पिटल में इलाज करा रहे थे। उनका आक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था। इस बीच दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह आखिरी सांसें लीं।
शिव अनुराग पटैरिया लंबे समय से लोकमत ग्रुप से जुड़े हुए थे। वे लोकमत समाचार के भोपाल ब्यूरो प्रमुख थे। वे पत्रकारिता के साथ-साथ पत्रकारिता व जनसंचार के अध्यापन में भी तीन दशक से ज्यादा समय तक सक्रिय भूमिका में रहे हैं। श्री पटेरिया ने अपनी पूरी जिंदगी पत्रकारिता, लेखन और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित कर दी। अन्याय के विरुद्ध लड़ते हुए वे पत्रकारिता में आए और अपनी धार बनाए रखी। वे स्वभाव से मृदुभाषी थे, किंतु अपनी पत्रकारिता में उन्हें जो लिखना और कहना होता था वही करते थे। वे मध्यप्रदेश की पत्रकारिता, बिन पानी सब सून, पत्रकारिता के युग निर्माता राजेंद्र माथुर, मध्यप्रदेश संदर्भ, छत्तीसगढ़ संदर्भ, मप्र की जल निधियां, मप्र की गौरवशाली जल परंपरा जैसी अनेक कृतियों के वे लेखक थे। उन्हें राजेंद्र माथुर सम्मान, मेदिनी पुरस्कार, डॉ.शंकरदयाल शर्मा अवॉर्ड जैसे सम्मानों से अलंकृत किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj ने वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 12, 2021