10 वर्षो से जर्जर स्टॉप डेम ,,धार धार बहता पानी नहीं हो पाता स्टोरेज
नंदकिशोर लोधी
10 वर्षो से जर्जर स्टॉप डेम ,,धार धार बहता पानी नहीं हो पाता स्टोरेज
ग्राम खकरा पटना के पास स्थित है स्टॉप डेम ,जहां सिंचाई के लिए क्षेत्र कि 5000 एकड़ भूमि हो रही प्रभावित
जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया था “स्टॉप डेम” अब मरम्मत कार्य पंचायत के भरोसे
बहोरीबंद/बाकल:- बाकल से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खकरा पटना जहां विगत कई वर्षों पूर्व लगभग दो से ढाई हजार किसानों को राहत देने के लिए जो पानी नदियों से धारदार बहता चला जाता है उसे स्टोरेज करने के लिए रोकने के लिए स्टॉप डैम का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था उक्त स्टॉप डेम की हालत विगत 10 वर्षों से बिगड़ी हुई है जर्जर पड़ा है किसानों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है फसलों में पर्याप्त पानी नहीं हो पाता मवेशियों को भी परेशानियां होती हैं जो घास चरने के लिए हार/खेत जाते हैं लेकिन पानी ना होने के अभाव से कई तो दम भी तोड़ देते हैं।।
किसानों द्वारा कई बार की शिकायत ,,पर नहीं हुआ “समाधान” ,, पंचायत विभाग से मरम्मत कार्य के लिए नहीं जुड़ पा रही राशि
ग्राम पंचायत पटना एवं कई उच्चाधिकारियों उच्च स्तरीय जांच भी हो गई लेकिन समाधान आज तक नहीं हो पाया ,स्टॉप डेम की तरफ अधिकारियों का दौरा जांच के लिए लगा ही रहता है ग्राम पंचायत के सचिव शहीद खान ने बताया कि स्टॉप डेम की जांच करने के लिए बहोरीबंद जनपद से सहायक यंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे जी आए थे बात भी हुई लेकिन मनरेगा योजना के तहत इसका मरम्मत कार्य संभव नहीं है कम से कम 15 से 20 लाख की राशि होनी चाहिए तब जाकर स्टॉप डेम की हालत सही होगी।।
किसानों द्वारा डायल 181 हेल्पलाइन नंबर में लगातार की जा रही शिकायतें ,,आश्वासन देते नहीं थक रहे जिम्मेदार
स्थानीय किसान उत्तम बाबा जी कहना है की स्टॉप डेम की तरफ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए इसकी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना चाहिए ताकि जलस्तर बना रहे जानवर,मवेशी पीने के पानी के लिए ना तरसे उन्होंने कहा कि अधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं करते कुछ नहीं उन्होंने बताया कि कम से कम 5 से 6 गांव के किसानों को इस स्टॉप डेम से सिंचाई के लिए राहत मिलती थी और कम से कम 5 से 6000 एकड़ भूमि में पर्याप्त मात्रा में पानी हो जाता है लेकिन अब यह कम से कम 10 सालों से जर्जर पड़ा हुआ है उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए। कुछ स्थानीय किसानों द्वारा डायल 181 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं ताकि कोई सुधार हो सके।
इनका कहना है:- ग्राम पटना मैं बना स्टॉप डेम जल संसाधन विभाग द्वारा बनवाया गया था लेकिन बाद में इसकी देखरेख मरम्मत कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित कर दिया गया था।
राम सुजान नट SDO जल संसाधन विभाग बहोरीबंद!
इनका कहना है:- हमने अपने जनपद के उच्च अधिकारियों से बात की एवं इसकी जांच भी करवाई लेकिन पर्याप्त फंड ना हो पाने से अभी तक मरम्मत कार्य नहीं हो पाया आगे प्रस्ताव बनवा रहे हैं जिसे माननीय कलेक्टर महोदय एवं जिला सीओ को प्रस्ताव दिया जाएगा जिससे कि कम समय में ही यह स्टॉप डेम पूरी तरह से फिर खड़ा हो जाए!
सहीद खान सचिव ग्राम पंचायत पटना