शांति धाम समिति ने आज फिर उपलब्ध कराई अंतिम संस्कार के लिए लकड़िया
दिलीप पाल
आमला -भीम नगर मैं एक गरीब परिवार की बेटी श्रद्धा मालवी पिता कैलाश मालवीय के मृत्यु हो गई जिसकी सूचना शांति धाम समिति अध्यक्ष विजय रसिया अतुलकर को दी गई जिसमें तत्काल विजय अतुलकर द्वारा फॉरेस्ट ऑफिस पहुंचकर बेटी के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई भीम नगर के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा शांति धाम समिति के इस सफल पुनीत कार्य प्रयास को हमेशा करने के लिए दुआएं दी गई