जिला पंचायत बैतूल को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

अलकेश साहू
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत बैतूल को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (मूल्यांकन वर्ष 2019-20) के लिए पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार के तहत जिला पंचायत बैतूल को 50 लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई।
जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद श्री डीडी उइके, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, उप प्रधान जिला पंचायत श्री नरेश फाटे सहित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

सांसद श्री डीडी उइके ने प्रदाय किया प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत बैतूल को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (मूल्यांकन वर्ष 2019-20) के लिए पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार के तहत जिला पंचायत बैतूल को 50 लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभाकक्ष में सांसद श्री डीडी उइके ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (मूल्यांकन वर्ष 2019-20) का प्रमाण पत्र प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं उप प्रधान जिला पंचायत श्री नरेश फाटे को प्रदान किया।