खनियांधाना में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर घूम रहे थे लोग, तहसीलदार ने की चालानी कार्रवाई सड़क पर लगावाए उठक बैठक

Scn news india

 


स्वप्निल जैन

खनियांधाना।
खनियांधाना में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को रोकने के लिये अब लॉकडाउन 22 अप्रैल सुबह छह बजे तक लगने वाला कोरोना कर्फ्यू बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। यह कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन की तर्ज पर ही रहेगा इसमे दूध, सब्जी और फल की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। साथ में अब राशन की होम डिलीवरी होगी। इसी को लेकर लॉकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए खनियांधाना में प्रशासन रोज चालानी कार्रवाई कर रहा है आज गुरुबार को तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर और सीएमओ हरिराम यादव इस दौरान बाजार में निकले अधिकारियों ने नियमों का पालन करने के लिए लोगों को समझाइश दी और ओर उन्हें कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घरो से न निकले और दुकानों का संचालन न करने की चेतावनी दी।

सड़कों पर घूम रहे फालतू लोगो पर तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने सड़क पर उठक बैठक लगवाये तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा है आज सुबह से ही तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर नगर पंचायत टीम राजस्व अमला एवं पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड, पुरानी नगर पालिका चौराहा , पुरानी अस्पताल चौराहा सहित अन्य जगह पर लॉकडाउन के पालन के लिए तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने पुलिस बल के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की।