राजस्व ,स्वास्थ विभाग ने डा मित्रा का क्लिनिक किया सील

Scn news india

दिलीप पाल 

आमला. कोविड 18 गाइड लाइन का पालन नही किये जाने पर तहसीलदार राजस्व दल व बी एम ओ सहित स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा पुराने थाने के पास स्थित डा ए के मित्रा का क्लिनिक सील किया गया ।बी एम ओ डा अशोक नरवरे ने बताया डॉ मित्रा द्वारा संदिग्ध मरीजो ,फीवर के मरीजो की जानकारी स्वास्थ विभाग को नही दी जा रही थी गली नुमा बन्द कमरे में बिना शोसल डिस्टेंस का पालन कर मरीजो को इकठ्ठा कर इलाज किया जा रहा था। वही इनके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री व रजिट्रेशन नही पाया गया जिससे इनके पास से मेडिशन जप्त कर डा मित्रा प्रतिवेदन तैयार किया गया है जिसमे शीघ्र आई पी सी के तहत प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।