कटनी

203 लोगों ने दी कोरोना को मात अस्पताल में ठीक होकरलौटे अपने घर

Scn news india

संवादाता सुनील यादव मुड़वारा कटनी
जिले में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ प्रयास एैसे भी हैं, जो उन लोगों के द्वारा किये जा रहे हैं, जो स्वयं कोरोना से ग्रस्त हैं और कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग में अपनी जीत दर्ज करा रहे हैं। ऐसी राहत भरी खबर आज कटनी जिले के लिए रही। जिले में जहां पिछले चौबीस घंटों में रात 10 बजे तक की स्थिति में 169 नए कोरोना के केस सामने आए। वहीं 203 लोगों ने कोरोना को मात दी है। विजयराघवगढ़ कोविड केयर सेन्टर में एडमिट सुनीता, सौरभ और संतोष आज कोरोना को हराकर सकुशल अपने घर के लिए वापस लौटे।
उल्लेखनीय है कि सुनीता, सौरभ और संतोष निगम का 7 अप्रैल से विजयराघवगढ़ के सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इलाज के दौरान हमारे फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इनके स्वास्थ्य का लगातार रुप से ध्यान रखा गया। इनकी मॉनीटरिंग की गई, जिसका यह परिणाम है कि वे आज सकुशल स्वस्थ्य होकर अपने घर के लिए रवाना हुए तीनों ने ही सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि आप सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें। मास्क लगाए और दो गज दूरी का पालन करें।