शान्तिधाम समिति ने की कलमकारों को वैक्सीन लगवाने की मांग
मनोहर
आमला. शान्तिधाम समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर ने मांग की है कि नगर के कलमकारों को वैक्सिनेशन किया जाए क्योंकि कोरोना योद्धा के रूप में कलमकार भी जमीनी स्तर पर कार्य करके कोरोना योद्धा का फर्ज अदा कर रहे है जबकि कलमकारों को तो सबसे पहले वैक्सिनेशन किया जाना चाहिए था देश के चौथा स्तम्भ को वेक्सीलेशन में पहेली प्राथमिकता दी जानी थी उन्होंने कहा कि कलमकार अपनी जान की परवाह ना करते हुए क्षेत्र में बखूबी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है लेकिन अभी तक कोरोना की वैक्सीन कलमकारों को नही लगवाई गई है श्री अतुलकर ने कहा कि
आमला में पत्रकारों को वेक़शीलेशन किया जाने की कृपा करें जो दिन भर अपनी जान हथेली पर लेकर बाहर गर्मी बरसात ठंड में घूम कर समाचार एकत्रित करते हैं जिससे हमें घर बैठे मोबाइल और पेपर न्यूज़ टीवी समाचार के माध्यम से ग्रामीण से लेकर अपने शहर ब्लॉक जिला प्रदेश और देश विदेश की जानकारी प्राप्त होती है टीकाकरण की अभियान में भी उनका सहयोग सराहनीय है अतः आपसे निवेदन है कि कलमकार साथियों को कोरोना टीका लगाने की प्राथमिकता दी जाए ।