बैतूल

कांग्रेस के विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने विधायक निधि से लोगों के कोरोना उपचार हेतु 15 लाख रुपये दिए

Scn news india

आशुतोष त्रिवेदी 

भैंसदेही -विधान क्षेत्र के विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने अपनी 2021-22 की विधायक निधि से मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैंसदेही , भीमपुर , आठनेर के लोगों को कोरोना वायरस उपचार हेतु कम्प्लीट आक्सीजन मशीन एव रेमडीसीवर इंजेक्शन क्रय हेतु प्रति ब्लॉक पांच -पांच लाख रुपये स्वीकृति के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा है । कांग्रेस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने सार्वजनिक प्रयोजन के लिये 15.लाख रुपये दिए जिनमें से पांच लाख रुपये भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , पांच लाख भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पांच लाख आठनेर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए दिये हैं,
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनयशंकर पाठक ,नगर मंडलम् अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय और कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक सिरसाम का आभार व्यक्त किया।