दिव्यांचल में 100 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर किया गया स्थापित
संवादाता सुनील यादव मुड़वारा कटनी
दिव्यांचल में 100 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर किया गया स्थापित
विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा कर की गई ओपचारिक शुरुआत
समस्या बड़ी है, लेकिन हम मिलकर कोरोना से लड़ेंगे ओर जीतेंगे – विधायक संदीप जायसवाल
48 घंटे में टीम ने स्थापित किया कोविड केयर सेन्टर – कलेक्टर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं कोविड के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस स्थिति में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में जिले में एक और 100 सीटर केविड केयर सेन्टर दिव्यांचल मैरिज गार्डन में प्रारंभ किया गया है। मंगलवार को विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा दिव्यांचल मैरिज गार्डन में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान का पूजन कर दिव्यांचल कोविड केयर सेन्टर की औपचारिक शुरुआत विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा की गई।
इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगचल में प्रारंभ किये गये इस कोविड केयर सेन्टर में मरीजों के उपचार के लिये ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। अब इस सेन्टर में शीघ्र ही मरीजों का उपचार प्रारंभ हो जायेगा। उन्होने कहा कि इस समय समस्या बड़ी है, परेशानियां बहुत ज्यादा हैं, लेकिन जनता, शासन-प्रशासन सबको मिलकर इसका सामना करना है। हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे, लड़ेंगे और कोरोना से जीतेंगे। दिव्यांचल कोविड केयर सेन्टर जिला अस्पताल का ही हिस्सा है। जिला अस्पताल में एडमिट जिन पेशेन्ट्स को डॉक्टर्स द्वारा उचित पाया जायेगा, उन्हें दिव्यांचल कोविड केयर सेन्टर में एडमिट कर उनका उपचार किया जायेगा।
वहीं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि कटनी शहर में और जिले में प्रतिदिन कोेविड-19 के केसेस में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिला अस्पताल और अन्य चिकित्सालयों में बैड भरे हुये हैं। आवश्यकता को देखते हुये हमारी टीम द्वारा 48 घंटे में दिव्यांचल मैरिज गार्ड में 100 बैड की क्षमता वाले कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इस कोविड केयर सेन्टर में प्रारंभ एैसे मरीजों को रखा जायेगा, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें जगह नहीं मिल रही है। उन्हें यहां लाकर उनका उपचार किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा कि लोग अपने घरों में रहें, लॉकडाउन में अपना समर्थन दें। स्थिति बहुत विकट है, केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से कहा कि जो भी नागरिक इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं, वे रेडक्रॉस सोसाईटी में अपनी स्वेच्छा ने दान दे सकते हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन कॉन्सन्टेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, खाने की कच्ची सामग्री भी उपलब्ध करा सकते हैं। साथ ही उन्होने जिलेवासियों से आग्रह करते हुये कहा कि सभी स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें और अपनी सेहत का ध्यान रखें ताकि हम इस आपदा की घड़ी ने निकल सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या, एसडीएम बलबीर रमन, जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।