दिल दहला देने वाली घटना – सिरफिरे ने पिता सहित पड़ोसी महिलाओ की की जघन्य हत्या ,हुआ फरार
अलकेश साहू ब्यूरों
बैतूल -बैतूल के जयप्रकाश वार्ड में सिरफिरे बेटे ने बाप सहित पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओ की जघन्य हत्या कर फरार हो गया। विवाद का कारण स्पष्ट नही हो सका है। बताया जा रहा है कि संतु नामक बदमाश प्रवत्ति के युवक से पिता का किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस बीच वहां पड़ोसी गुंता और ऋतु पहुच गयी। इस विवाद में संतु ने पिता फत्तू को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर तीनो को अस्पताल पहुचाया जहां एक ने गंभीर हालत में अस्पताल में दम तोड़ा जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गयी थी। एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी नितेश पटेल ने मौके का मुआयना किया है। शवो को जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया गया है।जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घटना गंज थाना इलाके की है। पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक युवक संतु पारदे ने अपने पिता फत्तू पारदे और पड़ोसी महिला गुंता झरबड़े 60 और उसकी बहु ऋतु झरबड़े 28 की रॉड या सब्बल मारकर हत्या कर दी।