नगर पालिका चौक पर उठी सुलभ शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था की मांग
सारनी से पीयूष डेनियल की रिपोर्ट
सारनी – सारनी नगर पालिका चौक पर जागरूक नागरिको ने सुलभ शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था की मांग की है। लोगों के अनुसार पालिका से महज 200 मीटर दूर व्यस्ततम चौक पर पुरुष एवं महिला प्रसाधन की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से महिलाओ को खास कर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीँ सुबह चौक पर ताज़ी सब्जी भाजी की दुकाने भी लगती है। जिसकी वजह से प्रायः भीड़ हुआ कराती है। साथ ही चौक पर नगर पालिका की उदासीनता का आलम देखने को मिल जाएगा। कचरा घर जमीन पर पड़ा है तो कचरा गाडी उलटी पड़ी है। नाले में भी गंदगी की भरमार है। जो बारिश के दिनों में मुसीबत का कारण बन सकती है। स्थानीय वार्डवासियों ने नाले की जल्द सफाई करने की भी मांग की है।